पीएम नौ को गुवाहाटी में एम्स और पुल का करेंगे शिलान्यास

गुवाहाटी ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ फरवरी को गुवाहाटी बाहरी इलाके के अमीनगांव में एम्स की स्थापना के लिए भूमि पूजन करेंगे। साथ ही वे ब्रह्मपुत्र नद पर गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी को जोड़ने वाले एक नए पुल की भी आधारशिला रखेंगे।
प्रदेश भाजपा महासचिव दिलीप सैकिया ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी 08 फरवरी को गुवाहाटी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात वे 09 फरवरी को एम्स और पुल की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर भाजपा की ओर से एक बाइक रैली निकाली जाएगी। इसी दिन प्रधानमंत्री असम में अब तक की सबसे बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको सफल बनाने के लिए भाजपा का प्रत्येक सदस्य सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका, विधायक प्रशांत फूकन और विधायक अशोक सिंघल भी मौजूद थे।

This post has already been read 9602 times!

Sharing this

Related posts