मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी यानि की वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है। रणवीर और आलिया इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हालहि में रणवीर सिंह जब फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया। उनकी बातें सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे वे जोश में अपने होश खो बैठे हैं। खबरों के अनुसार, जब रणवीर एक प्रमोशनल ईवेंट में पहुंचे तो वे जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगे बगल में जेजे अस्पताल है, साला, आज रात इतना आवाज करो के वहां के सब मुर्दे जाग जाएं। बोले तो पुलिस आनी मांगती है इधर लेकिन फिकर नहीं करने का। तुम्हारे भाई का अभी वर्ल्ड है पुलिस में। बोले तो अपुन भी सिम्बा है बाबा। रणवीर ने ये सब कह तो दिया लेकिन लोगों की उनकी ये बातें पसंद नहीं आईं और उन्होंने इसे गलत ठहराया। लोगों का मानना है कि रणवीर अब आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब रणवीर ने ऐसी हरकत की है इससे पहले जब वे लैक्मे फैशन वीक में पहुंचे तो रैंप वॉक के बाद उन्होंने लोगों की भीड़ के ऊपर डाइव मार दी। खबरों की मानें तो, इससे कुछ लोगों को चोटें भी आईं। बाद में जब रणवीर सिंह को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने इसके लिए मांफी मांगी।
This post has already been read 7786 times!