मेदिनीनगर। गुरुवार को पलामू ज़िले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के धावा गांव के पास एक बडे हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गये। घटना गुरूवार की है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार धावा गांव के पास सवारियों से भरी एक पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गई। पिकअप वैन सवारियों से भरी हुई थी। तेज़ रफ़्तार से पलटने से 4 लोगों को गंभीर चोटें आयीं, जिससे घटनास्थल पर ही 4 की मौत हो गई। 4 लोग बुरी तरह से लहूलुहान हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस दुर्घटना कैसे हुई जांच में जुट गई है।
This post has already been read 8398 times!