मुंबई। गौ रक्षा का महत्वपूर्ण मुद्दा अब मनोरंजन की दुनिया तक जा पंहुचा है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के हवाले से खबर मिली है कि वे जल्दी ही एक फिल्म का निर्माण शुरु करने जा रही हैं, जिसकी कहानी गाय के इर्दगिर्द घूमेगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का टाइटल द होली काऊ (पवित्र गाय) तय हुआ है। बताया जाता है कि ये फिल्म एक व्यंग्य होगी, जिसके केंद्र में एक गाय की आत्मकहानी होगी। इस फिल्म का निर्देशन साईं कबीर करेंगे, जो इससे पहले तक कंगना के साथ रिवाल्वर रानी, शाहिद कपूर और विद्या बालन के साथ किस्मत कनेक्शन और अक्षय कुमार के साथ फिल्म शौकीन का निर्देशन कर चुके हैं। निर्देशक साईं कबीर इसे हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म बताते हैं और कहते हैं कि मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग होगी। साईं कबीर ये नहीं बताते कि क्या नवाज खुद इस फिल्म में काम करेंगे या नहीं। आलिया सिद्दीकी के साथ नवाजुद्दीन के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन का अफेयर एक महिला फिल्म पत्रकार के साथ इस तरह से जुड़ा था कि आलिया और उनके बीच तलाक की नौबत आ गई थी। बाद में आलिया ने दावा किया था कि नवाज और उनके बीच रिश्ते सामान्य हैं। नवाज ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ठाकरे में बालठाकरे का किरदार निभाया था।
This post has already been read 7627 times!