रांची। लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे के लेन देन की आशंका के मद्देनजर रुपये के आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वाहन चेंकिग के दौरान राज्य में पिछले दो दिनों में अलग-अलग जगहों से 64 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। रांची के तमाड़ में वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने एक सफेद रंग की क्रेटा कार से दस लाख रुपए बरामद किये थे। मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की मौजूदगी में रुपये जब्त कर लिये गये। कार सवार व्यक्ति से पूछतयी। उसने खुद को पप्पू नाम के यात्री बस का मालिक बताया। इससे पूर्व रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को पतरातू से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार में 30 लाख रुपए बरामद हुए। कार में तीन लोग मौजूद थे। जिसमें कार के मालिक गजानंद प्रसाद, उनका भतीजा उमेश्वर प्रसाद और गाड़ी का चालक हीरा प्रसाद शामिल है। गुरुवार को ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान नौ लाख रुपये के साथ विनोद कुमार सबरवाल को पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद उन्हें सीआईएसएफ ने आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है। रुपये के संबंध में जांच की जा रही है। इसी दिन गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने एसयूवी वाहन से 15 लाख रुपए बरामद किए थे। मुख्य आयकर आयुक्त वी महालिंगम ने शनिवार को बताया कि आयकर विभाग सभी मामले की जांच कर रही है। रुपयों के स्रोत्र के बारे में पता की जा रही है। रुपए के मालिक अगर इसका सही स्रोत्र नहीं बता पाए तो बरामद किए गए रुपए जब्त कर लियें जायेंगे। आयकर विभाग ने चुनाव के दौरान नगद और अन्य उपहार देनेवाले उम्मीदवारों की सूचना देने के लिए स्पेशल सेल गठित किया है। सूचना देनेवालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य जगहों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही सभी यात्रियों के सामानों की जांच करने की बात भी कही गयी है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड में पुलिस की ओर से सभी जिलों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
This post has already been read 9128 times!