मेदिनीनगर। लोकसभा चुनाव कार्य से संबंधित वाहन, ईवीएम और मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं डिस्पैच हेतु कोषांग के लिए गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय का चयन किया गया है। 13- पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन से संबंधित उक्त कार्य हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 160 के तहत गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के कमरा संख्या 3, 4, 7, 29, 30, 41, 42, हॉबी रूम सहित महाविद्यालय का संपूर्ण परिसर तथा महाविद्यालय की बाउंड्री से सटे संपूर्ण खाली मैदान 17 मार्च 2019 से लोकसभा निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक अधिग्रहित किया गया है।
This post has already been read 8272 times!