नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिट फंड मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष को तलब किया है। उन्हें 10 फरवरी को शिलांग सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने शारदा चिट फंड घोटाले में नाम आने पर कुणाल घोष को पार्टी से निलंबित कर दिया था। घोष ने हाल ही में कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारियों पर शारदा चिट फंड घोटोल में साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के कई नेताओं पर शक की सुई घूम रही है। इसके साथ ही हाल ही में जांच एजेंसी ने कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने की कोशिश की थी, किंतु अधिकारियों को उनके आवास में प्रवेश न करने दिया गया। इतना ही नही, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने गत दिनों कोलकाता पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह जांच एजेंसी के सामने उपस्थित होकर सहयोग करें।
This post has already been read 5201 times!