वेलिंगटन । न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज बनार्डाइन बेजूआइडेनहौट तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। बेजूआइडेनहौट को पिछले टी-20 मैच से पहले प्रशिक्षण के दौरान दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। बेजूआइडेनहौट के स्थान पर एना पैटरसन को टीम में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड की मुख्य कोच हेडी टिफन ने कहा, ‘चोट के कारण किसी खिलाड़ी को बाहर जाते देख आपको अच्छा नहीं लगता और बर्नी के बाहर जाने से भी मुझे बुरा महसूस हुआ लेकिन दुर्भाग्यवश यह खेल का ही एक हिस्सा है। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और वह मैदान पर वापसी करने के लिए अपनी पूरी जान लगाएगी।’
दूसरी ओर, पैटरसन ने एकदिनी श्रृंखला के दो मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए थे।टिफन ने कहा, ‘एना टीम में अपना अनुभव और बल्ले एवं गेंद के साथ अधिक विकल्प लेकर आएंगी। वह एकदिनी श्रृंखला में भी टीम का हिस्सा थीं और टीम में फिट बैठेंगी।’
This post has already been read 7523 times!