चतरा/पत्थलगडा/गिद्धौर। दो फरवरी कोे सिमरिया विधायक गणेश गंझू के द्वारा जिले के पत्थलगडा प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित मेराल पंचायत के जहेरा स्थित महाने नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत 4.55 करोड़ के लागत से बनने वाले पूल निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक यहां के ग्रामीण पुल निर्माण के लिए आंदोलनरत थे। वर्षों पुरानी मांग अब पूरा हुई है। पुल बनने से इस इलाके के लोग मुख्य धारा से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सतत प्रयास रहा है कि विकास के लिए वह सदैव आम लोगों को के साथ खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि संगडवा समेत अन्य नदियों पर भी पुल निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व श्री गंझू गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल गरम कुंड क्षेत्र में स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर समाज सेवी शशि कुमार गुप्ता, पत्थलगडा जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया भरत सिंह भोक्ता, पंचायत समिति पुरन गंझू, कमलेश भोक्ता सहीत अन्य उपस्थित थे।
This post has already been read 11901 times!