सरिया रोड स्थित किसान भवन से बगोदर बाजार तक मार्च निकाला

बगोदर/गिरिडीह: इंकलाबी नौजवान सभा-आइसा ने सोमवार को आगामी 7 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे होनेवाले यंग इंडिया अधिकार मार्च की सफलता तथा शैक्षणिक संस्थानों से बहुजनो के बेदखली और संविधान पर बढ़ते हमलों के खिलाफ मे सरिया रोड स्थित किसान भवन से लेकर समूचे बगोदर बाजार में मार्च निकाला। मार्च में शामिल नौजवान”रोस्टर 13 को खारिज करो-रोस्टर 200 को लागू करो।”विश्वविद्यालयो की नौकरियो से दलितों,पिछड़ों और आदिवासियों को वंचित करने की कोशिश नही चलेगा”यंग इंडिया अधिकार मार्च की सफलता को 7 फरवरी को दिल्ली चलो”इत्यादि नारे लगा रहे थे।मार्च के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार  आरक्षण पर हमला कर पिछड़े-दलितों और आदिवासियों को नौकरी से वंचित करना चाहती है।रोस्टर पॉइंट तेरह लागू कर विश्वविधालयों की नौकरियों से बहुजनो को वंचित करना चाहती है।आरक्षण पर हमला इस देश के छात्र-नौजवान सहन नही करेंगे।जब से इस देश मे बीजेपी सरकार सत्ता मे आयी है तब से इस देश के संवैधानिक संस्थाओं पर एक-एक कर हमले जारी है।इस देश के किसानों ने दिल्ली मे हजारों की संख्या मे दस्तक दी थी आगामी 7फरवरी को रोजगार और युवा विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ देश भर से हजारों नौजवान जुटेंगे और उसके ताबूत मे अन्तीम किल ठोकँगे, उक्त मार्च में  इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,पुरन कुमार महतो,हरेन्द्र सिंह,राजू पासवान,शम्भू कुमार महतो,भोला महतो,कामेश्वर महतो,प्रेमचंद कुमार,हेमलाल महतो,विश्वनाथ कुमार,संदीप कुमार,अजित कुमार,संजय कुमार,डालेश्वर महतो,अजय कुमार महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

This post has already been read 10526 times!

Sharing this

Related posts