सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

कोडरमा। आगामी 10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा को लेकर गांव-गांव में अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के लिए एलईडी वाहन को एसी प्रवीण कुमार गागरई व डीटीओ संतोष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन गांवों में एलईडी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन व नियम तोड़ने पर होने वाली संभावित दुघर्टनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। इस वाहन में एक टीम भी है, जो नुक्कड़-नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेगा। डीटीओ श्री सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पर लघु फिल्म दिखाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आये दिन सड़क सुरक्षा की जानकारी नहीं होने या लापरवाही बरतने के कारण लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। गांव के मुख्य चौक चौराहों पर भी सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी ताकि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुघर्टना से बचाव कर सके। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन ही बचाव का एक मात्र उपाय है। सरकार सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। चिह्नित ब्लैक स्पॉट में चौड़ीकरण के साथ-साथ अन्य जरूरी उपाय करने से उन क्षेत्रों में अब दुघर्टनाओं में काफी अंकुश लगा है। अब दूसरे क्षेत्रों में दुघर्टनाएं हो रही है, जो चिंता का कारण है।

This post has already been read 8067 times!

Sharing this

Related posts