शाह ब्रदर्स समेत लौह अयस्क के 14 खनन पट्टे रद्द

रांची। झारखंड की रघुवर दास सरकार ने चाईबासा के लौह अयस्क के 14 खनन पट्टों को रद्द कर दिया है। रद्द किये गये खनन पट्टों में चर्चित शाह ब्रदर्स का करमपदा आयरन ओर माइंस भी शामिल है। जिनके खनन पट्टे रद्द किये गये उनमें इनमें चंद्र प्रकाश सारडा (इतरबालजोरी), कमलजीत सिंह आहलुवालिया (बराइबुरू, तातिबा), सिंह आहलुवालिया (बराइबुरू, तातिबा), शाह ब्रदर्स (करमपदा आयरन ओर माइंस, करमपदा), कुशल अर्जुन राठौर (नोवामुंडी), खटाऊ लीलाधर ठक्कर (कुरमिता), मिसरीलाल जैन संस (करमपदा), आर मैक्डिल एंड कंपनी (करमपदा), रेवती रमन/आनंद वर्द्धन (नोवामुंडी, मेरालगढ़ा), रेवती रमन/आनंद वर्द्धन (इतरबालजोरी), सिंहभूम मिनरल्स (करमपदा), श्रीराम मिनरल्स कंपनी (खासजामदा), जनरल प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड (घाटकुरी,आरएफ), जनरल प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड (करमपदा,आरएफ) शामिल हैं। खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि इन लौह अयस्क खदानों का मामला नवीकरण के लिए राज्य सरकार के पास काफी दिनों से लंबित था। सरकार ने लीजधारकों के खनन पट्टे का नवीकरण नहीं करने का फैसला लिया। इसके बाद 14 खनन पट्टे रद्द कर दिये गये। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने पर रद्द किये गये खनन पट्टों का फिर से ऑक्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी खनन पट्टे सारंडा वन क्षेत्र इलाके में थे। इनमें किसी तरह का माइनिंग कार्य नहीं हो रहा था। इन कंपनियों ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस, माइनिंग प्लान सहित अन्य कागजात भी सरकार को नहीं दिया था। इस वजह से सरकार को सरफेस रेंट और राजस्व भी नहीं मिल रहे थे।

This post has already been read 7896 times!

Sharing this

Related posts