राजा तालाब के सौंदर्यीकरण में भारी अनियमितता का आरोप

कोडरमा। नगर पंचायत अंतर्गत राजा तालाब में सौन्दर्यीकरण के क्रम में 95 लाख रुपये से कार्य कराया जा रहा है जो पूरी तरह लूट एवं अनियमितता को दर्शाता है। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने आरोप लगाया है कि इसमें लगाया जा रहा पत्थर पूरी तरह मरा हुआ एवं भुरभुरा है साथ ही इसी पत्थर का छर्री उपयोग में लाया जा रहा है। लगाए जा रहे पत्थर में सीमेंट की मात्रा में भी कमी कर पूरी तरह लीपापोती हो रही है। इस संबंध में कनीय अभियंता से पूछने पर कहा गया कि यह उनकी निगरानी में हो रहा है एवं कार्य गुणवत्ता पूर्ण है जो पूरी तरह लूट को प्रदर्शित करता है। इसमें प्रयोग हो रहा पत्थर भी अवैध रूप से तालाब की सीढ़ियों पर गिराया जा रहा है जिससे सीढ़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो रही है। पत्थर की वैधता एवं इसके चालान के संबंध में खनन पदाधिकारी को भी लिखा गया है। आश्चर्य होता है कि उपायुक्त के आवास के सामने यह सब हो रहा है एवं वे चुप्पी साधे हैं। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने स्थल निरीक्षण में इन कमियों को देखा एवं इस अनियमितता एवं लूट के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मा मुख्यमंत्री एवं लोकायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा है एवं इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

This post has already been read 9747 times!

Sharing this

Related posts