मुंबई। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही निर्देशक ओमांग कुमार की फिल्म से भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल नाखुश हैं। पिछले लोकसभा चुनावों के समय नरेंद्र मोदी के कहने पर सक्रिय राजनीति के मैदान में आकर अहमदाबाद से चुनाव लड़ने वाले परेश रावल ने मोदी पर बन रही फिल्म को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं। परेश रावल के ये सवाल इसलिए अहम हैं, क्योंकि कुछ दिनों पहले तक कहा जा रहा था कि मोदी पर बनने वाली फिल्म में उनकी भूमिका परेश रावल निभाएंगे। खुद परेश रावल ने कई बार स्पष्ट तौर पर ये बात कही थी कि मोदी की भूमिका वे निभाएंगे। इस बीच ओमांग कुमार के निर्देशन में मोदी के जीवन पर फिल्म का काम शुरु हो गया, जिसमें ये भूमिका विवेक ओबेराय को मिली। लगता है कि ये बात परेश रावल को पसंद नहीं आई। परेश रावल ने कहा कि वे किसी कलाकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मोदी के व्यक्तित्व में उनकी आंखों का अहम रोल है और वे देखना चाहेंगे कि फिल्म में ऐसा हुआ है या नहीं। उनके द्वारा मोदी का रोल करने के मामले को लेकर परेश रावल ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर ये भूमिका उनके लिए चुनौती भरी होती। जाहिर है कि परेश रावल को लेकर बनने जा रही मोदी की फिल्म अब नहीं बनेगी, जबकि विवेक को लेकर बन रही फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल गुजरात में हो चुका है। इस फिल्म को अप्रैल तक रिलीज के लिए तैयार किया जाना है।
This post has already been read 7244 times!