मरते दम पर यूनिवर्स बॉस मैं ही रहूंगा: क्रिस गेल

बारबाडोस। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऐलान किया है कि वो विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। हालांकि गेल ने अपने फैंस से वादा किया कि वो यूनिवर्स बॉस हैं और मरते दम पर रहेंगे। गेल ने कहा, “आप एक महान शख्स को देख रहे हैं। मैं दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी हूं। जाहिर है कि मैं अब भी यूनिवर्स बॉस हूं, ये कभी नहीं बदलेगा। मैं इसे अपने साथ कब्र तक लेकर जाउंगा। विश्व कप के बाद मैं सीमा रेखा खींचने का सोच रहा हूं या फिर मैं कहूं कि रस्सी काटने का सोच रहा हूं?, 50 ओवर फॉर्मेट में विश्व कप मेरा आखिरी पड़ाव है। मैं युवा खिलाड़ियों को आनंद लेने का मौका दे रहा हूं और मैं पीछे बैठकर उन्हें देखूंगा” गेल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। लंबे समय के बाद इस सीरीज के साथ गेल वनडे स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत कौन करेगा लेकिन कोई भी गेंदबाज क्रिस गेल से सतर्क रहेगा। ये चीज बदलेगी नहीं, सिर्फ इसलिए कि मैं अब 39 का हो गया हूं। वो कहेंगे ‘हां, उसकी दाढ़ी के बाल सफेद हो गए हैं, अब उसे हराया जा सकता है, अब यूनिवर्स बॉस 39 साल का हो गया है’।” गेल ने आगे कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज कई लोगों के लिए यूनिवर्स बॉस को घरेलू जमीन पर आखिरी बार खेलते देखने का मौका है। बारबाडोस में मैंने आखिरी मैच जमैका के लिए खेला था, जहां मैंने शतक लगाया था और अच्छा होगा कि मैं वहीं से शुरुआत करूं और घरेलू फैंस का इंटरटेनमेंट कर सकूं। आखिर में यहीं मायने रखता है कि सब खुश रहें और खेल का मजा लें।” राष्ट्रीय टीम में लौटने के बारे में गेल ने कहा, “वेस्टइंडीज की जर्सी में लौटना सबसे अहम है। मैं विंडीज टीम के साथ खेलने को उत्साहित हूं। मैं अपने साथ अनुभव लेकर आउंगा और युवा खिलाड़ियों के साथ इसे साझा करूंगा। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ आनंद लूं।” गेल भी चाहते हैं कि उनके वनडे करियर का अंत विश्व कप जीत के साथ हो। उन्होंने कहा, “विश्व कप जीतना कहानी के अंत जैसा होगा। युवा खिलाड़ियों पर ये मेरा कर्ज है। उन्हें मेरे लिए ये करना होगा और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करनी होगी। मैं भी अपना पूरा इनपुट देने की कोशिश करूंगा।”

This post has already been read 10000 times!

Sharing this

Related posts