विश्व कप खेलने की उम्मीद लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना मुख्य लक्ष्य : ट्रेविस हेड

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ट्रेविस हेड को उम्मीद है कि वो विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने वाले स्क्वाड में जगह बना पाएंगे। हालांकि हेड ने माना कि उनका मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना है। क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरा ध्यान निश्चित रूप से लाल गेंद या सफेद गेंद क्रिकेट पर नहीं है। बात तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की है।” विश्व कप स्क्वाड में जगह को लेकर हेड ने कहा, “इस बात में अब भी दोराय है कि क्या मैं विश्व कप टीम में हूं या नहीं। मेरे लिए अपने मुख्य लक्ष्य, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना है, उससे पीछे हटने का कोई कारण नहीं है। फिलहाल वनडे टीम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है लेकिन मैं भी उसके करीब हूं। मुझे पता है कि मैं अपने खेल में सुधार कर रहा हूं और करता रहूंगा। ताकि जब विश्व कप आए और अगर मुझे वनडे टीम में जगह मिले तो मैं योगदान दे सकूं।” विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेलनी हैं। जिसके लिए स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन हेड के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त रन नहीं हैं और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में कोई सीमित ओवर टूर्नामेंट भी नहीं खेला जाना है। ऐसे में हेड को शेफील्ड शील्ड के दूसरे भाग का इंतजार करना होगा। हेड ने माना कि उनके खराब प्रदर्शन की वजह से ही उन्होंने वनडे टीम में अपना स्थान गंवाया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लड़कों ने भारत के खिलाफ अच्छा खेला और मध्यक्रम बल्लेबाजी का अपना तरीका बदला। उम्मीद है कि वो भारत जाकर वहां भी अच्छा खेलेंगे। उन्हें श्रेय मिलना चाहिए। मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं खेला और किसी और को अपनी जगह लेने का मौका नहीं दिया। उस नजरिए से देखा जाय तो ये निराशाजनक है लेकिन मैं अच्छी मानसिकता में हूं और अच्छा खेल रहा हूं। मुझे पता है कि मौका मिलने पर मैं योगदान दे सकता हूं। केवल मौके का इंतजार कर रहा हूं।”

This post has already been read 9888 times!

Sharing this

Related posts