नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म इजन्ट इट रोमांटिक भारत में सिनेमाघरोंमें रिलीज होने के बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक, इस रोमांटिक कॉमेडी में रेबेल विल्सन, लिएम हैम्सवर्थ और एडम डिवाइन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर 28 फरवरी को भारत में होगा। इजन्ट इट रोमांटिक न्यूयॉर्क की एक आर्किटेक्ट नताली (विल्सन) की कहानी है, जो अपना काम लोगों की नजरों में लाने के लिए कड़ी मेहनत करती है। प्रियंका फिल्म में योग राजदूत का किरदार निभा रही हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में द एलेन डेजेनेरेस शो पर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका ने कहा, इसे करते वक्त मुझे बहुत मजा आया। उन्होंने कहा, यह काम करने के लिहाज से बहुत ही सुंदर फिल्म थी और मुझे रेबेल बहुत पसंद है। वह पहली बार फिल्म का निर्माण कर रही है इसलिए यह मजेदार था। मैं उन्हें समर्थन देने के लिए कुछ भी करूंगी।
This post has already been read 5679 times!