पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मोबाइल-इटरनेंट सेवा स्थगित

मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित, इलाके में हिंसक झड़प

जम्मू। पुलवामा जिले के द्राबगाम गांव में गुरुवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान शाहीद अहमद बाबा निवासी द्राबगाम व इनायत अहमद निवासी अरिहाल के रूप में की गई है। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित है। इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल इटरनेंट सेवा को भी स्थगित कर दिया है। गुरुवार रात जिले के द्राबगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों के घरों में छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने हर एक घर की तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। आतंकियों के मारे जाने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली, तो शुक्रवार सुबह स्थानीय युवकों ने सड़कों पर उतर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाजी भी की। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे व लाठीचार्ज किया जिसके बाद हिंसक झड़प शुरू हो गई। समाचार लिखने तक हिंसक झड़प जारी थी।

This post has already been read 8498 times!

Sharing this

Related posts