बेटियां खास होती हैं: अमिताभ बच्चन

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए दिल छूने वाला पोस्ट लिखा। अमिताभ ने यह पोस्ट अपनी बेटी श्वेता के पहले उपन्यास पैराडाइज टॉवर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यासों में शामिल होने पर लिखा है। इस उपलब्धि के लिए श्वेता की सराहना करते हुए अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा, एक बेटी की इस तरह की उपलब्धि एक पिता के लिए गर्व की बात होती है। बेटियां खास होती हैं। घूंघट से लेकर बेस्ट सेलर बनने तक।अमिताभ ने पोस्ट के साथ श्वेता की बचपन की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें श्वेता अपने सिर एक लाल रंग का दुपट्टा लगाए हुए हैं। श्वेता की किताब अमिताभ के 76वें जन्मदिन पर बीते साल लांच हुई थी। उपन्यासकार होने के अलावा श्वेता ने फैशन की दुनिया में कदम रखते हुए डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ अपना फैशन लेबल एमएक्स लांच किया है।

This post has already been read 6965 times!

Sharing this

Related posts