फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन की बैठक का आयोजन

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद शहर के पंच सरोवर मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को  फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष लखनदेव सिंह ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से राज्य डीलर संघ के आवाह्न पर आगामी 4 फरवरी को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पहुँचकर आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष लखनदेव सिंह ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर 2 फरवरी को बिधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।मांगो में मुख्य रूप से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को 30 हजार मासिक भत्ता के रूप में भुगतान करना,राशन दुकानदार को हिसाब के बहाने शोषण बंद करना,राशन दुकानदारो को सामूहिक बीमा करना सहित कई अन्य मांगे शामिल है।उन्होंने बताया कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिये हुसैनाबाद के सैकड़ो जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आगामी 3 फरवरी को सुरक्षित वाहन से रांची के लिए रवाना होंगे।बैठक में मुख्यरूप से अजय भर्ती, उमेश चौधरी, सूर्यनाथ पासवान,भगवान प्रसाद,ललू कश्यप,हरिचंदन प्रसाद,नरेश प्रसाद,मिथलेश राम,उदय यादव,उपेंद्र यादव,अर्जुन मेहता,गोपाल सिंह, सत्यनारायण पाल, बिंदेश्वर राम सहित कई अन्य जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे।

This post has already been read 6377 times!

Sharing this

Related posts