लॉस एंजेलिस। स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स ने अमेरिकी सिटकॉम फुलर हाउस को इसके पांचवे और अंतिम सीजन के लिए रीन्यू किया है। वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, सीरीज की अभिनेत्री कैंडेस कैमरन-ब्यूर ने सोशल मीडिया पर रिलीज एक वीडियो में कहा कि जल्द ही सीजन की विदाई का ऐलान किया जाएगा। शो में कैंडेस के अलावा डोडी स्वीटिन, एंड्रिया बार्बर, जुआन पाब्लो डी पेस, माइकल कैम्पियन, एलियास हार्जर आदि कलाकार भी हैं। शो के चौथे सीजन की स्ट्रीमिंग पिछले महीने शुरू हुई। अंतिम सीजन इस साल के अंत तक लॉन्च होगा।
This post has already been read 8978 times!