प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन, बेहतर करने वालें बच्चों को किया गया पुरस्कृत

चतरा/गिद्धौर। 28 जनवरी को प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन राजकीयकृत मध्य विद्यालय गिद्धौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ जिप सदस्य रामलखन दांगी, प्रमुख प्यारी देवी, उप प्रमुख कोमल यादव व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक देवचरन दांगी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिप सदस्य ने कहा कि बाल समागम में बच्चों की प्रतिभा से रु बरु होने का अवसर मिलता है। हर बच्चों के भीतर प्रतिभा होती है, जिन्हें अवसर मिलता है, उन्ही में निखार आता है। प्रमुख व उप प्रमुख ने विभाग के इस तरह के आयोजन की सराहना की। बीईईओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि आज के दौर में खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना कैरियर बना रहे हैं। यहां की प्रतियोगिता में पुरस्कृत बच्चों से न सिर्फ उनके अभिभावक का मान बढ़ा है, बल्कि उनके विद्यालय व शिक्षक का भी सम्मान बढ़ा है। कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित शिक्षक श्री दांगी ने राजस्थान शैक्षणिक भ्रमण के के अपने कई अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सिद्धेश्वर पांडेय ने किया। वही खेल समागम में विभिन्न वर्गों बच्चों के बीच इंडोर प्रतियोगिताएं आयोजित हुयीं। जिसमें कस्तूरबा विद्यालय, गंगा स्मारक, उच्च विद्यालय बारिसाखी, उच्च विद्यालय दुवारी, पिण्डारकोंन, इचाक के बच्चों के बीच चित्रांकन, सामूहिक गीत, लोक गीत, सामूहिक नृत्य, निबंध, सामूहिक नाटक, प्रहसन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता, शम्भू पांडेय, लेखापाल जैनेन्द्र कुमार, शिक्षक प्रीतम कुमार गुप्ता, नरेश पासवान, राकेश कुमार सिंह, चन्द्रदेव प्रसाद, रामकुमार यादव, पंकज कुमार राणा, राकेश कुमार, मिथलेश कुमार राणा, रामबिलास दास समेत कई ने अहम भूमिका निभाई।

This post has already been read 8630 times!

Sharing this

Related posts