नाइजेरियन टीम का हजारीबाग दौरा

हजारीबाग। हजारीबाग में कम ही समय में खुले में शौच से मुक्त होने, व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया का अवलोकन करने 35 सदस्यीय नाइजेरियन टीम ने गुरुवार को कटकमदाग प्रखंड के नवादा एवं बनहा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्वच्छ व सुंदर शौचालय, गोबरधन योजना से गोबर गैस ईंधन का उपयोग का अवलोकन किया। टीम के सदस्यों ने कम्युनिटी के प्रयास से चलनेवाले स्वच्छ जल धारा योजना को लागू किए जाने की प्रक्रिया को समझा। उसके नियमित संचालन की विधि व व्यवस्था को भी जानने का प्रयास किया। टीम के सदस्य बनहा गांव के एक स्कूल में आयोजित स्वच्छता सभा में बाग लिया। यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नाइजेरियन टीम के सदस्य एवं वाटर सैनिटेशन विभाग के निदेशक इंजीनियर बेनसेन अजीसेगिरि ने दीप जलाकर किया। इसके पूर्व पारंपरिक लोक कला एवं नृत्य के बीच नाइजेरियन टीम का स्वागत किया। टीम के सदस्य भी स्थानीय कलाकारों के साथ जमकर थिरके। निदेशक इंजीनियर बेनसेन अजीसेगिरि ने हजारीबाग में टीम के सदस्यों के भव्य स्वागत को लेकर आभार जताया। उन्होंने भारतीय संस्कृति को समृद्ध बताया और कहा कि लोक कलाएं उनके देश से काफी हद तक मिलती जुलती हैं। उन्होंने कहा कि ओडीएफ को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी प्राप्त कर अपने देश में भी इस दिशा में प्रयास करेंगे।

This post has already been read 15416 times!

Sharing this

Related posts