लागोस। नाइजीरिया के ताराबा राज्य में एक राजनीतिक रैली में भगदड़ मचने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह रैली राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के दोबारा चुनाव को लेकर निकाली गई थी जिसमें हजारों समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। अस्पताल के प्रवक्ता डोरकास फिलेमोन, जहां शव रखे गए थे, ने ताराबा की राजधानी जैलिंगों में पत्रकार को इस घटना की पुष्टि की। बुहारी ने एक बयान में रैली में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले लोगों के लिए संवेदना जताई है।
This post has already been read 6331 times!