दुबई में भारतीय की मदद के लिए बढ़े हाथ, दूतावास ने दिया टिकट का खर्चा

दुबई। केरल के 49 साल के कुंजली मोनुट्टी दुबई में डिलिवरी मैन का काम करते थे। एक दुर्घटना में वह बुरी तरह से चोटिल हो गए और पैरालाइज्ड होने के कारण बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहे थे। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, अब बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और भारतीय दूतावास की तरफ से उनकी मदद की जा रही है। 17 जनवरी को कुजली की खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें बताया गया कि कमर के नीचे उनका शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। इसके बाद दुबई के एक प्राइवेट हेल्थकेयर ने इलाज का खर्चा देने की पेशकश की और केरल में उनके इलाज के साथ लंबे समय के लिए पुनर्वास में भी सहयोग का ऐलान किया। कुंजली की पत्नी सदीका ने बताया कि बहुत से लोगों की तरफ से भी उन्हें मदद मिल रही है और दूतावास की तरफ से फ्री एयर टिकट दिया जा रहा है। सदीका ने बताया कि यूएई के लोगों से मिल रही इस मदद से वह काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह हम वापस केरल जा सकेंगे। लोगों ने हमारे बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर किए हैं और कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की।

This post has already been read 8507 times!

Sharing this

Related posts