दहेज के लिए पत्नी को मार डाला

रामगढ़। जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दहेज के लोभी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड अंतर्गत होहद गांव में यह घटना घटी है। ग्रामीणों ने महिला पूनम देवी को अधमरी हालत में कुएं से बरामद किया था। उसे तत्काल इलाज के लिए गोला के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका के पिता कसमार थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी जयनंदन महतो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पूनम की शादी तीन साल पहले होहद गाँव निवासी पंकज महतो के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल में उसकी सास, गौतनी और पति द्वारा अक्सर पूनम को प्रताड़ित किया जाता था। उनके द्वारा दहेज में कुछ सामान भी मांगा जाता था, जिसमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और नगदी भी शामिल है। बुधवार को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है।

This post has already been read 10289 times!

Sharing this

Related posts