डॉक्टर के परिवार की महिला से छेड़खानी और रंगदारी मामला में सभी नामजद का आपराधिक इतिहास


Sasaram: रंगदारी मांगने को लेकर सासाराम के शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर इम्तिआज़ अहमद के परिवार पर दिन दहाड़े हमला और घर में मौजूद महिला से छेड़खानी प्रकरण पर पुलिस की जांच गति धीमी प्रतीत हो रही है क्योकि अभी तक गिरफ्तारी शुन्य है जबकि काण्ड में नामजद सभी का आपराधिक इतिहास रहा है . बीते वर्ष भी रंगदारी के एक मामला में अनुसन्धानोपरांत सभी नामजद व्यक्तियों को दोषी पाया गया और अंतिम रूप से आरोप पत्र न्यायलय में समर्पित किया गया था ।
मारपीट एवं छेड़खानी काण्ड में एक अन्य नामजद व्यक्ति मोहल्ला शाहजूमा का राशिद बेग उर्फ़ टीपू बीते वर्ष सासाराम में हुए दंगा के दौरान प्रशासन द्वारा नकेल कैसे जाने के बाद चर्चा में आया था ।

This post has already been read 4555 times!

Sharing this

Related posts