राजद आरक्षण चोर,परिवारवादी पार्टी:डॉ प्रेम कुमार

बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरक्षण पर विधवाविलाप करने वाले,आरक्षण चोर और परिवारवादी, जंगल राज वादी पार्टी राजद, भाजपा को ज्ञान ना बांटे। भाजपा पर झूठा आरोप न लगाए। जिसके शासन काल में राज्य के पिछड़ों/अतिपिछड़ा का दोहनशोषण किया गया। जिसने जिन्न कहकर राज्य के दबे_कुचले की वोट पर सत्ता सुख भोग। पत्नी, बेटा, बेटी को पारिवारिक आरक्षण से सत्ता सुख पहुंचा। वह पार्टी भाजपा पर आरोप ना लगाए। पब्लिक है सब जानती है, अजी अंदर क्या है बाहर क्या है? हमने पंचायत में, नगर निकायों में, नौकरियों में, अति पिछड़ों को20% आरक्षण दिया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया। रोहिणी आयोग का गठन कर जातियों की पहचान की। जो वर्ग आरक्षण लाभ से वंचित हैं,उनके लिए आरक्षण का लाभ कैसे मिले इस पर काम किया जा रहा है। हमने मेडिकल, नीट,पीजी में आरक्षण का लाभ दिलाया। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को और मजबूत बनाया। राजद और तेजस्वी यादव आरक्षण पर अनर्गल प्रलाप बंद करें।

This post has already been read 167 times!

Sharing this

Related posts