कोलकाता। इटली के टेनिस खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी ने यहां कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर्स मुकाबले के एकल वर्ग में प्रजेश गणास्वेरन को मात देकर भारत को 3-1 से शिकस्त दी। सेप्पी ने शनिवार को प्रजनेश को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात देकर इटली को 3-1 से आगे कर दिया। मुकाबले का अगला और आखिरी मैच एकल वर्ग में रामकुमार रामनाथन और माटेओ बेरेटीनि के बीच होना था लेकिन इस मैच के परिणाम से मुकाबले का परिणाम नहीं बदलता इसलिए आखिरी मैच नहीं कराया गया और इटली को जीत मिली।
This post has already been read 7027 times!