गिरिडीह। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक रेल कर्मी की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर में पोल संख्या 344/ 20 तथा किमी संख्या 344/20A के बीच ट्रैक मैन ने पटरी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल हजारीबाग रोड स्टेशन प्रबंधक को दिया गया। वहीं इसके बाद स्टेशन प्रबंधक चन्द्र मोहन पांडेय सदल-बल पहुंचे। पश्चात घटना की जानकारी गोमो जीआरपी को दी गई।बाद में पहुंचे अन्य रेल कर्मियों द्वारा मृतक की पहचान हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन अंतर्गत पड़ने वाले छोटकी सरिया रेलवे फाटक के गेट मैन गुलाब यादव (40) के रूप में की गई, जो सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर निवासी था। वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक गेट मैन के परिजन घटनास्थल पहुंचे। मृतक गुलाब यादव के पुत्र अनिल यादव ने बताया कि उनके पिताजी गुरुवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। चुकी जिस स्थान पर घटना हुई है वह उनके घर से आने जाने का रास्ता पड़ता है । संभवत रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से घटना घटी है। वहीं रेलवे ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए धनबाद भेज दिया गया।
This post has already been read 12564 times!