रोम। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने इटली और अन्य यूरोपीय देशों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पागलपन भरे कृत्यों से प्रभावित न होने और जारी गतिरोध पर तटस्थ रुख अपनाने का आग्रह किया है। मदुरो ने स्काईटीजी24 से सोमवार को कहा, इटली और यूरोप के लिए मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें ट्रंप की पागलपन से भरी हरकतों से प्रभावित नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा, यूरोप को एक संतुलित और सम्मानजनक स्थिति बनाए रखनी चाहिए।
This post has already been read 17632 times!