जमीन से लेकर आसमान तक पीएम की सुरक्षा के अभेद इंतजाम

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच जनवरी को पलामू दौरे को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी और एनएसजी के कमांडों ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में ले लिया है। सुरक्षा के लिहाज से 70 मीटर तक स्टेज की बीच की दूरी बनाकर रखी गयी है। कार्यक्रम स्थल में पुरुष एवं महिलाओं का बॉडी स्केनर जांच किया जाएगा। बिना जांच के किसी को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। पूरे कार्यक्रम स्थल में लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर आसमान और एसपीजी और एनएसजी के कमांडो जमीन पर पीएम की निगरानी करेंगे। पूरे कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर और 48 भागों में बांटा गया है। जहां अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस के बल को तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष जांच दल ( एसपीजी ) के जिम्मे रहता है। एसपीजी के अनुरूप ही सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है। गुरुवार से पूरे मैदान की सुरक्षा की कमान वह खुद संभालेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा पांच स्तरीय होगी। पहला कमान एसपीजी और एनएसजी, दूसरा कमान सीआरपीएफ, तीसरा कमान एटीएस और चौथा कमान झारखंड जगुआर और पांचवा कमान झारखंड पुलिस के हवाले रहेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर झारखंड पुलिस विशेष अलर्ट पर है। कार्यक्रम स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। झारखंड पुलिस के कई आलाधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया जायेगा। इसमें कई एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा स्तर के अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस के अलग -अलग विभागों को सुरक्षा में लगाया गया है। इस संबंध में गुरुवार को आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता आशीष बत्रा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास पुलिस की पैनी नजर है। इसके अलावा पलामू जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पलामू डीसी शांतनु अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री झारखंड के पलामू में मंडल डैम के साथ -साथ 1138 करोड़ रुपए की लागत से सोन नदी से पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने की योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही बांकी परियोजना, हरिहरगंज बतरे का शिलान्यास, अजनवा डैम का शिलान्यास, चाईबासा ब्रह्माणी एरिगेशन स्कीम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 25000 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी होगा।

This post has already been read 15357 times!

Sharing this

Related posts