हुसैनाबाद: भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है,सैकड़ो ढपोरशंखी वायदे करना पार्टी की नियति में शामिल है।देश मे दो तरह के कानून है गरीबों के लिए अलग और अमीरों के लिए अलग।अडानी अंबानी की हितैसी है सरकार।लोक सभा चुनाव में कई लोग रूप बदलकर आएंगे उनके झांसे में आना भविष्य के लिए शुभ संकेत नही है।गढ़वा जिले की सड़क व बिजली की स्थिति सरकार की नाकामी का पोल खोलने के लिए काफी है।विश्रामपुर से मोहम्मदगंज पहुंचने में दो घंटे का समय लगना राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।दूसरे राज्य के लोगों को हर विभाग में नौकरी देने का साजिश जारी है।अपने राज्य के लोग रोजगार की तलाश में अन्य राज्य में पलायन के लिए विवश है।राज्य की स्थिति यह है कि अधिकार मांगने वाले पर लाठी व गोली चलाने पर उतारू है।उक्त बातें राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने लालू संदेश यात्रा के क्रम में मोहम्मदगंज में जगदेव चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान कही।सभा की अध्यक्षता राज अली व संचालन कलामुदिन खान ने किया। सभा को पार्टी नेता पूर्व सांसद घूरन राम,नरेश भारती, चंद्रमा कुमारी,मदन पासवान,विनय,साहिल साहनी,सुदर्शन पासवान,कामाख्या नारायण सिंह, समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
This post has already been read 8049 times!