कोडरमा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है तथा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के दूर दराज के इलाको में प्राधिकार द्वारा समय समय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। श्री सिंह ने भारतीय संविधान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मौलिक कर्तव्यों का पालन करने पर ही मौलिक अधिकारों का संरक्षण संभव है। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा की वार्डन विभा कुमारी, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार, सहित भारी संख्या में विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।
This post has already been read 9508 times!