ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 237 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद । ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में भारत के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को शून्य पर आउट कर दिया। फिंच का कैच विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी ने लपका। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टॉयनिस ने दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। 87 के कुल स्कोर पर स्टॉयनिस(37) को केदार जाधव ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 97 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने उस्मान ख्वाजा को विजय शंकर के हाथों कैच करवाया। ख्वाजा ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 133 के कुल स्कोर पर हैंड्सकॉम्ब को धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने 169 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। शमी ने एश्टन टर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। अपना पहला मैच खेल रहे टर्नर ने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके बाद शमी ने 173 के स्कोर पर मैच में अपना दूसरा विकेट लेते हुए ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर भारत को छठीं सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने 40 रन बनाए। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने 235 के कुल स्कोर पर नाथन कुल्ट नाइल(28) को कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। एलेक्स कैरी 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो तथा केदार जाधव ने 1 विकेट लिया।

This post has already been read 7749 times!

Sharing this

Related posts