ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर फॉर्मेट खेलने के काबिल हूं : डैन क्रिस्चियन

मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स को खिताबी जीत दिलाई वाले डैनियल क्रिस्चियन को लगता है कि वो अपने खेल के शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में वापसी पर डैन ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि मैं (ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर स्क्वाड में वापसी) कर सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं अपने पूरे करियर की तुलना में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं, अगर बेहतर नहीं तो।” क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट को दिए बयान में उन्होंने कहा, “लगभग 12 महीने तक चार दिवसीय क्रिकेट ना खेलने का फायदा ये रहा कि मैं अपने कौशल, खासकर कि मेरी बल्लेबाजी और आखिर के ओवरों में स्लॉगिंग पर ध्यान देने में सक्षम रहा। मैं धीमी गेंद और यॉर्कर और बाकी चीजों का अभ्यास कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अपने खेल के शीर्ष पर हूं।” मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में स्टार्स टीम आगे चल रही थी और काफी हद तक मैच में पकड़ बनाए हुए थे। ऐसे में 18वां ओवर करने आए कि क्रिस्चियन ने केवल 5 रन देकर दो विकेट लिए और रेनेगेड्स की मैच में धमाकेदार वापसी कराई। फाइनल मैच पर बात करते हुए क्रिस्चियन ने कहा, “खेल लगभग खत्म हो गया था, हमारे लिए वहां से वापसी करना और जीत की लाइन पार करना, इस तरह का परफेक्ट मैच हमने पूरे साल नहीं खेला था। उन्होंने बल्लेबाजी की शानदार शुरुआत की थी और हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ियों के चरित्र और साल भर के उनके प्रदर्शन की परीक्षा था।”

This post has already been read 9483 times!

Sharing this

Related posts