उत्तरी गाजा में हिंसक झड़प, 9 फिलिस्तीनी-एक इजरायली सैनिक घायल

गाजा। उत्तरी गाजा पट्टी में रविवार शाम हिंसक झड़प के दौरान कम से कम नौ फिलिस्तीनी और एक इजरायली सैनिक घायल हो गया। गाजा स्थित स्वास्थ मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि इजरायली सैनिकों द्वारा की गयी गोलीबारी में नौ फिलिस्तीनी घायल हो गए जिसमें से एक की स्थिति नाजुक है। इससे पहले गाजा के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा में इजरायल की सीमा के करीब स्थित हमास के सशस्त्र विंग अल-कसम ब्रिगेड से संबंधित एक सैन्य चौकी पर कई गोले दागे। इस घटना में हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उधर, इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायल की सीमा के पास फिलिस्तीनियों ने हिंसक वारदातें की। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने टायर जलाए और सीमा पर तैनात इजरायली सेना की टुकड़ियों पर हथगोले फेंके। इस वारदात में एक सैनिक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च 2018 से फिलिस्तीन द्वारा इजरायल के विरोध में ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ शुरू करने के बाद से गाजा पट्टी और इजरायल सीमा पर तनाव है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायल की ओर से की गयी गोलीबारी में 250 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 26,000 अन्य घायल हुए हैं।

This post has already been read 9119 times!

Sharing this

Related posts