आत्मा के तत्वावधान किसान मेले का आयोजन, प्रचार प्रसार के अभाव में फ्लाप हुआ मेला

इटखोरी(चतरा)। 28 जनवरी को इटखोरी के नये प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि विभाग के आत्मा द्वारा किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बीसीओ जितेंद्र वर्मा, हंटरगंज के बीटीएम सुधीर कुमार एवं धुन्ना उप मुखिया पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं आयोजित मेले को लेकर इससे संभावित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रचार प्रसार नहीं किए जाने के कारण किसान मेला पुरी तरह से फ्लाप साबित हुआ। ऐसे इस मेले में गिने चुने किसानों द्वारा फल एवं साग सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई। बेहतर उपज करने वाले कुछ किसानों को आत्मा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस सम्बंध में जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष सतिश सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ससमय मेले का प्रचार प्रसार नहीं किया, जिसके कारण किसानों की भीड नहीं जुट पाई। मौके पर इटखोरी बीटीएम प्रभात कुमार, कृषि मित्र राम प्रसाद राणा, मोहन दांगी, सिंगल विंडोज के विवेक चौरसिया, किसान मनोज पांडेय, भुनेश्वर दांगी व ब्रम्हदेव दांगी समेत गिने चुने किसान उपस्थित थे।

This post has already been read 8441 times!

Sharing this

Related posts