सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासंखड अंतर्गत शनिवार को सुबह आबकारी विभाग के दल ने दबिश दे 37 लीटर अवैध शराब सहित 510 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है।
आबकारी विभाग सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी ने जानकारी कि शनिवार 16 फरवरी 2019 की सुबह कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम चक्कीखमरिया में दबिश देकर कुल चार प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को पकड़ा गया है तथा उनके पास से 510 किलोग्राम महुला लाहन जप्त किया गया है। बताया गया कि आरोपितों में क्रमशः दुलारी बाई पति भारामल बंजारा (45) से 6 लीटर अवैध शराब, सुनीता बाई पति द्वारका बंजारा (42) निवासी चक्कीखमरिया से 5 लीटर अवैध शराब तथा 10 किलो महुआ लाहन, पवन पिता होर सिंह बंजारा(26) निवासी बादलपार से 6 लीटर देशी अवैध शराब तथा ग्राम बेलपेठ में शासकीय नाला के सामने 50 मटकों में रखे लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन , हाथ भट्टी व 20 लीटर शराब जप्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
This post has already been read 28583 times!