सासाराम : रोहतास जिला अंतर्गत AIMIM के कद्दावर युवा नेता ज़ीशान अली ने जिला में संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत करने की मुहीम छेड़ दी है । ज़ीशान अली व पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा संगठन को अधिक से अधिक मज़बूत बना कर रोहतास जिला में अधिकतम सीटों पर दावेदारी हेतु प्रतिदिन पार्टी की बैठक एवं अन्य सदस्यता कार्यक्रम निरंतर हो रहे है।एक सभा को सम्बोधित करते हुए ज़ीशान अली ने बताया की बिहार में असदुद्दीन ओवैसी साहब के चाहने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।सभी धर्म और जाती के लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे है क्योकि ओवैसी साहब देश के इकलौते ऐसे नेता है जिन्होंने जाती और धर्म विशेष की बाते नहीं कर देश के पीड़ित वंचित और शोषितों के लिए सदैव संघर्ष किया है।आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी बिहार के अन्य ज़िलों सहित रोहतास जिला अंतर्गत सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। जीशान अली ने बताया की आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान साहब बिहार में पार्टी संगठन की मज़बूती को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसलिए आदरणीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश में पार्टी संगठन को बिहार के प्रत्येक बूथ स्तर पर ले जाने का कार्य ज़ोरों पर चल रहा है।
This post has already been read 2543 times!