नई दिल्ली। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो माक्री का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उनके साथ उनकी पत्नी जुलियाना अवाडा भी भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो माक्री को तीनों सेनाओं के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद मौरिसियो ने गार्ड का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ- साथ उनके मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ साथी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर 17 फरवरी को भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने की थी। उन्होंने अपने यात्रा की शुरुआत रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल से की थी। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी जुलियाना अवाडा, अर्जेंटीना सरकार के कई मंत्री-अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। अपनी इस आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान वे मुंबई में जाएंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की ये यात्रा भारत-अर्जेंटीना राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वें वर्ष के उपलध्य में हो रही है। यह 30 नवंबर-01 दिसंबर, 2018 में जी-20 के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना की यात्रा के बाद हो रही है।
This post has already been read 6853 times!