अमेरिकी, तालिबान प्रतिनिधियों की वार्ता का अगला दौर इस्लामाबाद में

इस्लामाबाद। अमेरिकी प्रतिनिधियों और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच वार्ता का अगला दौर सोमवार को यहां हो सकती है। बैठक में अफगानिस्तान संकट के समाधान और वहां से अमेरिकी सेनाओं को वापस बुलाने पर बातचीत होगी। तालिबान ने पिछले सप्ताह ही इस वार्ता की घोषणा की थी। तालिबान के प्रवक्ता ने हालांकि वार्ता में हिस्सा लेने वालों के विषय में कोई जानकारी नहीं दी थी। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि अमेरिका को वार्ता के लिए औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार, इसी बीच अफगानिस्तान समन्वय के लिए विशेष प्रतिनिधि जालमे खालिलजाद संकटग्रस्त अफगानिस्तान में विदेश कूटनीतिक दौरे पर शांति प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अपने कूटनीतिक यात्रा के दौरान वह पाकिस्तान भी जा सकते हैं। श्री खलिलजाद ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि जनवरी के अंत में कतर में हुई बातचीत में दोनों पक्ष समझौते की रूपरेखा पर सहमत हुए थे। फरवरी की शुरूआत में विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना कम करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है।

This post has already been read 7856 times!

Sharing this

Related posts