हेल्थ कैंप में 108 मरीजों का मुफ्त इलाज !! भोलेनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में लगा कैंप

Ranchi: कमड़े सुंडील के भोलेनाथ नगर स्थित भोलेनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर 108 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया. इस कैंप में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ प्रीति सिंह ने महिलाओं का इलाज और जांच किया जबकि सीनियर कंसल्टेंट और चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर एमके ने शुगर, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस, हृदय रोग, दमा, गठिया समेत अन्य बीमारियों के मरीजों का चेकअप किया. डॉ आरके सिंह ने पारालिसिस के रोगियों और ज्वाइंट पेन के रोगियों का मुफ्त किया. वहीं डॉक्टर आरके रश्मि ने भी मरीजों का इलाज किया. कैंप में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी टेस्ट के साथ ही मरीजों को 10 दिन की दवा मुफ्त दी गई.
इस मौके पर डॉ एमके सिंह ने कहा कि भोलेनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया और दवाइयां भी वितरित की गई. उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों पर यहां विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां हर तरह की अत्यधिक सुविधाएं अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें जांच के अलावा सर्जरी और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. हेल्थ चेकअप कैंप में अस्पताल के कर्मचारी संतोष, मो सलाउद्दीन, मो आलम, रौनक, मेहताब, तारा, गरिमा, सुमन, शोभा, सुनीता आदि ने सहयोग किया.मरीजों का लैब टेस्ट रोहित, मोहम्मद दिलशाद और सउद आलम ने की. वहीं सुशील, राजेश गुप्ता, प्रदीप पटेल आदि ने कैंप में मरीजों को सहयोग किया.

This post has already been read 48 times!

Sharing this

Related posts