Ranchi: स्त्री सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी की 25 महिला श्रद्धालुओं का जत्था आज 20 जुलाई,शनिवार को गुरु नानक देव जी की चरण छोह प्राप्त पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्थित ऐतिहासिक चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने हटिया खड़गपुर ट्रेन से सुबह 9:20 पर हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ. यह जत्था चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब में पूर्णमासी के अवसर पर हर माह सजाए जाने वाले विशेष दीवान में शामिल होगा.इस विशेष दीवान की शुरुआत आज शाम 7:00 बजे श्री रहिरास साहिब जी के पाठ से होगी, तत्पश्चात कथावाचन एवं शबद कीर्तन होगा.मध्य रात्रि 2:00 बजे से श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ होगा तथा दीवान की पूरी समाप्ति सुबह 4:00 बजे होगी. देश के विभिन्न भागों से हजारों की तादात में पहुंची साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा. यह जत्था 21 जुलाई, रविवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से चलकर रात 9:30 बजे रांची वापस पहुंचेगा.इस जत्थे का नेतृत्व मंजीत कौर और हरजिंदर कौर कर रही हैं.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस गुरुद्वारा साहिब का ऐतिहासिक महत्व है,श्री गुरु नानक देव जी अपनी उदासी यात्रा के दौरान उड़ीसा के पूरी जाने के क्रम में यहां रुके थे.
चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब गए जत्थे में मंजीत कौर,हरजिंदर कौर,सुषमा गिरधर,नीता मिढ़ा,अमर मुंजाल,इंदु पपनेजा,किरण अरोड़ा,अमीषा अरोड़ा,गरिमा अरोड़ा,रेखा मुंजाल,हरदेवी गिरधर,अनीषा अरोड़ा,मोनू गिरधर,इश्मीत कौर,सुरेंद्र कौर,महेंदर कौर,पूनम सरदाना,किरण मल्होत्रा,बिमला देवी,
बंसी घई,चंदा बजाज,पिंकी,आशी, मार्या एवं जोगिंदर कौर शामिल हैं.
This post has already been read 1194 times!