सोशल जस्टिस से जुड़े नेशनल कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार देर रात ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस के तीसरे नेशनल कॉन्फ्रेंस द कास्ट सेंसस, वीमेंस राइट एंड रिजर्वेशन पर आयोजित बैठक में ऑनलाइन जुड़े। तमिलनाडु में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फेंगल साइक्लोन से पीड़ित और प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा से जंग लड़कर तमिलनाडु शीघ्र सामान्य स्थिति में आए, यही कामना करता हूं। साथ ही कहा कि सामाजिक न्याय, समता और समानता के लिए यह बहुत जरूरी है कि शोषित और वंचित समाज के लोगों को उनका हक-अधिकार मिले। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा और संरक्षण के साथ ही इस लक्ष्य की पूर्ति की जा सकती है।

This post has already been read 1823 times!

Sharing this

Related posts