सोना 340 चमका और चांदी 100 रुपए फिसली

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 340 रुपये चमककर 34,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस बीच औद्योगिक माँग कमजोर पड़ने से चाँदी 100 रुपये की गिरावट के साथ 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.83 डॉलर लुढ़ककर 1,311.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर की गिरावट में 1,317.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के दम पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और सोने के सबसे बड़े आयातक देश चीन में एक सप्ताह के अवकाश के कारण पीली धातु की मांग कमजोर पड़ गयी है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा अमेरिका और चीन के व्यापार समझौते की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना के कारण सुरक्षित निवेश में निवेशकों का रुझान घटा है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 15.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

This post has already been read 6883 times!

Sharing this

Related posts