नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन खराब फॉर्म की वजह से इन दिनों वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट टीम से चोट की वजह से बाहर होने के बाद अश्विन मैदान पर वापसी को तैयार हैं। भारतीय टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 21 फरवरी से दो मार्च तक सूरत में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम की अगुआई करेंगे। गौरतलब है इंडियन प्रीमियर लीग में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं। टी20 में अश्विन के कप्तानी के अनुभव को देखते हुए उनको टीम की कमान सौंपी गई है। गुरुवार को घोषित टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को जगह नहीं मिली है। युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। उन्हें उप कप्तान बनाया गया है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने विज्ञप्ति के यह जानकारी दी। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में खेल रहे आलराउंडर विजय शंकर को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। विजय शंकर इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। वह यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं। टीम इस प्रकार है: आर अश्विन (कप्तान), एमएस वाशिंगटन सुंदर, एन जगदीशन, सी हरि निशांत, एम शाहरूख खान, बी इंद्रजीत, आर विवेक, टी नटराजन, एम मोहम्मद, जे कौशिक, आर साइ किशोर, एम अश्विन, एनएस चतुर्वेद, विजय शंकर, वीए डेविडसन और अभिषेक तंवर।
This post has already been read 15782 times!