सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर शृंखला चलाएगी राजस्थान सरकार

जयपुर। राजस्थान सरकार सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रृंखला चलाएगी। इससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेंगे। इस तरह का पहला स्टोर जयपुर में खोला गया है। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सोमवार को इस स्टोर की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि जयपुर में ही ऐसे 13 और स्टोर खोले जायेंगे। उन्होंने कहा, हम सुपर स्टोर की अवधारणा को ग्राम स्तर पर ले जायेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र में ब्रांड वाले उत्पाद उपलब्ध हो सकें। जयपुर के इस दो मंजिला सुपर स्टोर में 4 हजार से अधिक उत्पाद उपलब्ध होंगे। राज्य में अभी सहकारी क्षेत्र में 125 से अधिक सुपर स्टोर चल रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इन सुपर स्टोर पर मिलने वाली वस्तुओं पर उपभोक्ताओं को एमआरपी पर 5 से 55 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सब्जी, डेयरी व फल आदि भी इन स्टोर में जल्द उपलब्ध होंगे।

This post has already been read 6140 times!

Sharing this

Related posts