धनबाद। भारतीय बाउरी समाज का 17 वा स्थापना दिवश दिवस शनिवार को निरीक्षण भवन में मनाया गया | इस दौरान मंत्री अमर बाउरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष डब्लू बावरी व समाज के केंद्रीय अध्यक्ष गौर चाँद बाउरी के अलावे बाउरी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे | इस मौके पर समाज में सहयोग देनेवाले लोगों के परिवार को सॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया | मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि अखिल भारतीय बाउरी समाज को एकत्रित एवं संगठित करने को लेकर 17 साल पहले जागरूकता पैदा करने ले उद्देश्य से स्थापना की गई थी जिसमे आज समाज आगे की और बढ़ रही है। स्थापना दिवस पर समाज में जिन लोगो ने योगदान दिया उनके परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है | डब्लू बावरी ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार आज हर घर में गैस देने का काम कर रही है एवं स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है जिसे लेकर सरकार एक से बढ़कर एक योजना ला रही है इससे जनता को काफी फायदा होगा।
This post has already been read 12986 times!