सड़क दुर्घटना में सीयूजे के छात्र-छात्रा की मौत

रांची। मांडर थाना क्षेत्र के पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार छात्र और छात्रा को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में मरने वाले दोनों लोगों में से ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है। जबकि देवदास बंगाल के सुंदरबन का रहने वाला है। दोनों मांडर में मकान किराए पर लेकर रहते थे और वहां से रोजाना सेंट्रल यूनिवर्सिटी में क्लास करने आते थे। देवदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था जबकि ऐश्वर्या जियो इंफॉर्मेटिक्स में एमएससी कर रही थी।
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत हो गई है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र मलटूटी पुल के पास बने डायवर्सन से गुजर रहे थे, इसी दौरान एक मालवाहक ट्रक ने दोनों को पीछे से कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

This post has already been read 73 times!

Sharing this

Related posts